Home
🔍
Search
Videos
Stories
मनोरंजन

हाउसफुल 5: हंसी का महाकुंभ, देशभर में 5000 स्क्रीन्स पर मचाएगी धमाल

अभिनेता अक्षय कुमार को जब भी मौका मिलता है वह अपनी फिल्मों के जरिये कोई न कोई अनोखा रिकॉर्ड बनाने से चूकते नहीं है। उनकी  बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ‘हाउसफुल’ सीरीज की इस पांचवीं फिल्म ने रिलीज से पहले ही एक रिकॉर्ड ये बना लिया है कि ये अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी रिलीज साबित होने वाली है। यही नहीं देश में कॉमेडी फिल्मों के बजट के मामले में भी ये फिल्म नंबर वन हो चुकी है।

पांच हजार स्क्रीन्स पर ‘हाउसफुल 5’
जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को पूरे भारत में 5000 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज किया जा रहा है। किसी कॉमेडी फिल्म को इतनी बड़ी रिलीज मिलना अपने आप में बड़ी बात है। लेकिन, फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने सारे तौर तरीके अपनाकर इसे साल की सबसे बड़ी रिलीज बनाने की तैयारी काफी पहले से कर रखी थी।

‘ठग लाइफ’ से सीधी टक्कर
निर्देशक मणि रत्नम की कमल हासन अभिनीत फिल्म ‘ठग लाइफ’ से टक्कर के बावजूद ‘हाउसफुल 5’ को रिकॉर्ड स्क्रीन काउंट मिलना अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है। दिलचस्प ये है कि दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर है, इसके बावजूद दर्शकों को एक कॉमेडी फिल्म से हमेशा ज्यादा उम्मीदें रही हैं। अक्षय की प्रस्तावित फिल्म ‘हेराफेरी 3’ के शूटिंग से पहले ही अटक जाने से भी इस फिल्म पर लोगों की निगाहें लगी हुई हैं। अक्षय की किसी फिल्म की इतनी बड़ी रिलीज को लेकर फिल्म जगत में काफी चर्चाएं हैं।

350 करोड़ रुपये में रिलीज हो रही फिल्म
फिल्म ‘हाउसफुल’ का मेकिंग बजट करीब 225 करोड़ रुपये है और इसमें अक्षय को छोड़ बाकी कलाकारों की फीस का बजट करीब सौ करोड़ रुपये और जोड़ा जाए तो फिल्म 325 करोड़ रुपये के आसपास पहुंचती है। फिल्म के प्रचार और प्रिंट पर करीब 25 करोड़ रुपये और खर्च होने की जानकारी ट्रेड से मिली है। 350 करोड़ रुपये खर्च कर रिलीज होने जा रही इस फिल्म को सुपरहिट होने के लिए करीब 70 करोड़ रुपये की ओपनिंग पहले दिन चाहिए होगी, जिसके आसार बहुत कम नजर आ रहे हैं। आमतौर पर होता यही है कि जो फिल्म अपनी लागत का 20 फीसदी रिलीज के पहले दिन निकाल लेती है, उसके हिट होने के आसार बनने लगते हैं।

अब तक बिके सिर्फ डेढ़ लाख टिकट
‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है, जो इसके पहले करण जौहर की दो फिल्में ‘ड्राइव’ और ‘दोस्ताना’ निर्देशित कर चुके हैं। फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में सितारों की लंबी कतार है, जिनमें शामिल हैं, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपदे, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे,निकितिन धीर और जॉनी लीवर आदि। फिल्म की एडवांस बुकिंग उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही है। अंतिम सूचना तक फिल्म के करीब पांच करोड़ रुपये के डेढ़ लाख के करीब टिकट बिक सके हैं। फिल्म के दो क्लाइमेक्स होने से भी दर्शक कोई एक संस्करण देखने से बच रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button