Home
🔍
Search
Videos
Stories
Uncategorizedछत्तीसगढ़

हाईटेंशन लाइन पर हाई वोल्टेज ड्रामा : पति से तंग आकर टावर पर चढ़ी महिला, कड़ी मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे

छत्तीसगढ़ के कोरिया में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पति से तंग आकर पत्नी 33 केवी बिजली के टावर पर चढ़कर बैठ गई। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को आधे घंटे मशक्कत के बाद नीचे उतारा। महिला को पति के ताने बर्दाश्त नहीं हुआ तो वह टॉवर से कूदकर आत्महत्या करने के लिए चढ़ गई थी।

दरअसल यह पूरा मामला  बैकुंठपुर के खालपारा का है। जहां पर एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बार-बार चरित्र पर शक और तानों से परेशान होकर पत्नी सविता तिग्गा अपने पति अशोक से झगड़ा कर आत्महत्या करने निकल गई। महिला घर के पास ही लगे 33 केवी बिजली के टावर पर 40 फीट ऊंचाई पर चढ़कर बैठ गई। जिसके बाद आधे घंटे मशक्कत कर उसे समझा- बुझाकर महिला को नीचे उतारा गया।

पति के रवैये से तंग थी महिला 

महिला सविता तिग्गा ने बताया कि, उसका पति अशोक आए दिन चरित्र पर शक करता है। जिसके कारण दोनों के बीच झगड़ा होता रहता है। सविता ने बताया कि, पति के इस रवैये से तंग आकर वह पति को बिना बताए मायके चली गई थी। मायके से लौटने के बाद पति के ताने बर्दाश्त नहीं हुआ तो टॉवर पर चढ़कर कूदने की ठान ली।

Related Articles

Back to top button