Home
🔍
Search
Videos
Stories
Featureछत्तीसगढ़जिला प्रशासन रायपुर

‘प्रोजेक्ट छाँव’ : अधिकारी-कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के लिए स्वास्थ्य एवं सेवा शिविर

स्वस्थ जीवन जीना ही, खुशहाल जीवन जीना है- श्री सोनमणि बोरा, प्रमुख सचिव।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर रायपुर में शुरू प्रोजेक्ट ‘छाँव’ के तहत आज एक हजार से अधिक अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार ने कराया स्वास्थ्य जांच

रायपुर, 02 अगस्त 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए “प्रोजेक्ट “छाँव” की शुरुआत की गई है। इसके तहत आज सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में पशुधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, उद्यानिकी, मत्स्य, खाद्य, आबकारी, सहकारिता, नाप तौल, खनिज, जिला मार्केटिंग, आदिम जाति विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं परिवारजनों ने स्वास्थ्य जांच करवाया।

प्रोजेक्ट छांव कार्यक्रम में आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा शामिल हुए। उन्होंने कहा यह प्रोजेक्ट छांव सभी शासकीय कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों के लिए एक अच्छी पहल है जिसके माध्यम से उनका मुफ्त इलाज एवं टेस्ट एक छत के नीचे मुमकिन है। पूरा जिला प्रशासन लगातार कार्य करता जिसके चलते उन्हें अपने परिवार के लिए समय नहीं मिल पाता। जिसके लिए मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के प्रयास से यह स्वास्थ्य शिविर संभव हो पा रहा है, जिसका लाभ आप सभी शासकीय कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य ले रहे हैं | स्वस्थ्य जीवन जीना ही खुशहाल जीवन है, हमको अपने तथा अपने परिवारजनों का ख्याल रखना चाहिए़, इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन को मैं इस अद्भुत प्रोजेक्ट के लिए धन्यवाद देता हूं एवं बधाई देता हूं।

इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सिंह ने अपने कहा कि प्रोजेक्ट “छाँव” शासकीय कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सभी का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 8 विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच की गई।


कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट छांव के सभी लाभार्थियों को हमारे कॉल सेंटर से फीडबैक कॉल जाता है जिसके माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है। एक छत के नीचे सभी प्रकार के इलाज संभव है। अब तक स्मृति पुस्तकालय में 1500 से अधिक किताब और पांच लैपटॉप मिल चुका है। प्रोजेक्ट धड़कन के बाद अब स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए प्रोजेक्ट दृष्टि की शुरुआत होने जा रही है जिसके तहत बच्चों के आंख का मुफ्त इलाज किया जाएगा। अंत्योदय तक पहुंचना हमारा लक्ष्य है | सुशासन तिहार समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी द्वारा 4 सुशासन रथ को रवाना किया था जो सभी गांव एवं ब्लॉकों में जाकर लोगों का त्वरित आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, राशन कार्ड, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य शासकीय आवेदनों को त्वरित बनकर दिया जाता है। अब तक इस सुशासन रथ के माध्यम से हम रायपुर जिले के 312 गांवों तक पहुंच चुके हैं एवं इस योजना का 58354 लोग लाभ उठा चुके हैं। यह सभी प्रोजेक्ट जनता के हित में कार्य कर रहे हैं।

इस स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, श्रम कार्ड जैसी आवश्यक सेवाएँ भी उपलब्ध कराई गईं। कलेक्टर डॉ सिंह ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से हम एक स्वस्थ और सशक्त समुदाय का निर्माण करना चाहते हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बोरा एवं कलेक्टर डॉ. सिंह ने सभी हेल्थ काउंटरों, बालको मेडिकल सेंटर की मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन एवं बालाजी डेंटल हॉस्पिटल की *मोबाइल डेंटल क्लिनिक* का अवलोकन किया। इस दौरान श्री बोरा ने अपना हृदय तथा कैल्शियम टेस्ट भी करवाया।


शिविर के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा ऑर्गन डोनेशन करने वालों का सम्मान भी किया। आज कार्यक्रम में 6 लोगों ने प्रोजेक्ट दधीचि के तहत देहदान तथा अंगदान का संकल्प लिया। ताकि ये मानवता के काम आ सके।

स्वास्थ्य जांच में आए परिजनों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं जिला प्रशासन द्वारा हमारे लिए इस शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बीपी, शुगर सहित अन्य स्वास्थ्य जाँचें कराईं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट किया।

इस शिविर में विशेष रूप से मैमोग्राफी, सोनोग्राफी, टीबी जांच, बोन डेंसिटी चेक, ईसीजी, इको, ब्लड टेस्ट किया गया | इस अवसर पर बोर्न न्यू हॉस्पिटल, साईबाबा हॉस्पिटल, smc हॉस्पिटल, itsa हॉस्पिटल,रामकृष्ण, श्री नारायणा, , बालाजी हॉस्पिटल, ममता, बालको, लोटस, ग्लोबल, जिला अस्पताल के प्रोफेशनल डॉक्टर एवं स्टाफ ने प्रोजेक्ट छांव में अपनी सेवाएं दी।

सीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग स्टॉफ ने सी पी आर ट्रेनिंग दी। रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा के तरफ से सदस्यता फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही कैम्प स्थल में ब्लड डोनेशन करने के लिए भी व्यवस्था की गई थी। जिसमें आयुक्त नगर निगम श्री विश्वदीप सहित शासकीय अधिकारी के परिजन श्रीमती अलका सक्सेना एवं कबीर सक्सेना ने रक्तदान किया।

महिलाओं के लिए मैमोग्राफी जांच :- मैमोग्राफी (Mammography) एक विशेष प्रकार की एक्स-रे जांच है जो महिलाओं की स्तनों (ब्रेस्ट्स) की जांच के लिए की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य स्तन कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में पहचान करना होता है, जब लक्षण अभी दिखाई नहीं देते हैं। सोनोग्राफी (Sonography) एक गैर-विकिरण आधारित जांच है जिसमें ध्वनि तरंगों का उपयोग कर शरीर के अंदरूनी अंगों की छवि बनाई जाती है। जिससे बीमारी का पता लगाया जा सके।
इको हार्ट की सोनोग्राफी है।

इसमें हाई-फ्रीक्वेंसी साउंड वेव्स का उपयोग कर दिल की धड़कन, वाल्व्स, चेम्बर्स और ब्लड फ्लो को देखा जाता है।
ECG मशीन आपके शरीर पर लगाए गए इलेक्ट्रोड्स के माध्यम से दिल की धड़कनों को रिकॉर्ड करती है। इससे पता चलता है कि आपका दिल कितनी नियमितता से और कितनी तेज़ी से धड़क रहा है, और क्या उसमें कोई रुकावट या गड़बड़ी है।

आज शिविर में ECG, सोनोग्राफी, ECO, ब्लड सैंपल, साथ ही RFT, LFT, Vitamin D3, B12, HbA1, Sugar Random सहित अन्य जांच किया गया | ओपीडी में शिशु रोग, दंत रोग, नेत्र रोग, कैंसर रोग, मेडिसिन, किडनी रोग, न्यूरोलॉजी, मेंटल हेल्थ, गैस्ट्रो लॉजी, स्त्री रोग, कार्डियोलॉजी, जनरल एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जरी परामर्श, BMD टेस्ट, अस्थि रोग, प्रधान मंत्री डायलिसिस कार्यकम सहित अन्य विभाग के परामर्श किया गया |

इसके अतिरिक्त, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी विभिन्न शासकीय योजनाओं का पंजीयन और आवेदन की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई। शिविर में जरूरतमंदों को आवश्यक दवाएँ भी निःशुल्क वितरित की जाएंगी, जिससे यह पहल एक समग्र, सुलभ और उपयोगी सेवा मंच के रूप में कार्य करेगी। 8 विभाग के 1000 अधिकारी-कर्मचारी एवं परिवारजनों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया एवं अन्य सुविधाओं का लाभ लिया |

जिले में चलाए जा रहे स्मृति पुस्तकालय के माध्यम से आज 6 दानदाताओं ने 46 पुस्तकें दान दी। ये पुस्तकें जरूरतमंदों को उनके भविष्य गढ़ने में मदद करेगी।

आज के इस स्वास्थ्य शिविर में एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह, निगम कमिश्नर श्री विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर सुश्री नम्रता जैन, सीएमएचओ डॉ मिथिलेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button