Breaking News
Gyanvapi : श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन पर कोर्ट का फैसला, जानिए क्या कहा
जिला जज न्यायालय में ज्ञानवापी के मूलवाद 1991 की सुनवाई के साथ वाराणसी के श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन प्रकरण में वादी महिला सीता साहू, रेखा पाठक, मंजू व्यास और लक्ष्मी देवी प्रकरण में भी सुनवाई हुई है.

Varanasi : जिला जज न्यायालय में ज्ञानवापी के मूलवाद 1991 की सुनवाई के साथ वाराणसी के श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन प्रकरण में वादी महिला सीता साहू, रेखा पाठक, मंजू व्यास और लक्ष्मी देवी प्रकरण में भी सुनवाई हुई है. इस मामले में इस मुकदमे में समेकित किए गए साथ मुकदमों का शेड्यूल तय किया गया. साथ ही पिछले दिनों अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की तरफ से दायर की गई मूलवाद को जिला अध्यक्ष न्यायालय में ही सुनवाई के लिए शिफ्ट किए जाने की याचिका पर भी कोर्ट ने सुनवाई की है.