Home
🔍
Search
Videos
Stories
Feature

रायपुर में 24 अगस्त को होगा वैष्णव समाज का भव्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन

छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन, निर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मान एवं मठाधीश महंतों व तीज मिलन समारोह का आयोजन आगामी 24 अगस्त 2025, रविवार को किया जा रहा है। राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक एवं प्राचीन मंदिर श्री दुधाधारी मठ, सत्संग भवन में यह आयोजन प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होकर हरि इच्छा तक चलेगा। यह अवसर न केवल युवक-युवतियों के परिचय हेतु एक सशक्त मंच प्रदान करेगा बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और एकता को भी प्रगाढ़ बनाएगा।

महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि आयोजन में प्रदेशभर से वैष्णव समाजजन, विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में युवक-युवतियाँ भाग लेंगे। बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए ठहरने एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति ने सभी इच्छुक युवक-युवतियों से समय रहते अपना पंजीयन कराने का विशेष आग्रह किया है ताकि वे इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठा सकें।

समाज के होनहार विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। विशेष प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से अपील की गई है कि वे अपनी अंकसूची शीघ्र भेजकर पंजीयन कराएं, ताकि समारोह में उनका सम्मान सुनिश्चित किया जा सके। इसके अतिरिक्त आयोजन में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जाएगा तथा समाजजन तीज पर्व के उल्लास में भी सहभागी बनेंगे।

यह जानकारी श्री राकेश दास वैष्णव ने दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ एवं सभी सदस्यगण मिलकर लगातार कार्य कर रहे हैं। समाज के सभी बंधु-भगिनी से अपील की गई है कि वे सपरिवार उपस्थित होकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button