Breaking NewsFeatureछत्तीसगढ़
सुशासन तिहार: गोढ़ी, धरसींवा में समाधान शिविर का आयोजन

प्रभारी सचिव एवं अपर मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा ने गोढ़ी, धरसींवा में आयोजित समाधान शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य, खाद्य, विद्युत सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में प्राप्त आवेदनों की स्थिति और उनके निराकरण की जानकारी ली।
श्रीमती शर्मा ने शिविर में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का भी अवलोकन किया और वहां एआई (AI) तकनीक की मदद से टीबी (TB) की जांच करवाई।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, जिला पंचायत के सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।