Home
🔍
Search
Videos
Stories
FeatureUncategorizedछत्तीसगढ़

मुंगेली पुलिस द्वारा जनरल परेड एवं फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल का आयोजन

➡️ पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में जनरल परेड एवं आपातकालीन स्थिति में बचाव हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन।
➡️ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को फायर एंड सेफ्टी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
➡️ जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.)  के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा की उपस्थिति में रक्षित केन्द्र मुंगेली में रक्षित निरीक्षक नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा बघेल के नेतृत्व में जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का साप्ताहिक जनरल परेड आयोजन किया गया।

पुलिस विभाग में परेड को अनुशासन का मूल आधार माना जाता है, जिससे न केवल अनुशासन सुदृढ़ होता है, बल्कि टीम भावना का विकास भी होता है। यह पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। परेड के उपरांत जवानों के टर्नआउट का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार की दिशा में मार्गदर्शन किया गया।

इसी अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फायर एंड सेफ्टी से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला नगर सेना कार्यालय के अग्निशमन विभाग द्वारा आग लगने की विभिन्न परिस्थितियों—जैसे गैस सिलेंडर, घर अथवा दुकान में आग लगने—में की जाने वाली तत्कालिक कार्रवाईयों की जानकारी दी गई।

पुलिसकर्मियों को मॉक ड्रिल के माध्यम से बताया गया कि आग लगने पर कैसे संयम बनाए रखते हुए प्रभावी रूप से आग पर नियंत्रण पाया जाए। विशेष रूप से बताया गया कि मरीजों अथवा घायलों को सुरक्षित निकालते हुए अग्निशमन यंत्र का उचित तरीके से उपयोग करना चाहिए। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि अगर यंत्र से आग पर काबू न पाया जा सके तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी जानी चाहिए और प्रवेश तथा निकास मार्ग को कभी अवरुद्ध नहीं किया जाना चाहिए।

मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों ने स्वयं अग्निशमन यंत्र चलाकर उसका उपयोग सीखा। साथ ही, गैस टंकी में आग लगने की स्थिति में आग की विपरीत दिशा में खड़े होकर भीगे कंबल का उपयोग कर आग बुझाने का अभ्यास भी कराया गया।

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री एस.आर. धृतलहरे, रक्षित निरीक्षक नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा बघेल, जिले के अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी तथा यातायात स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button