
नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ की ऊर्जा यात्रा को नई ऊँचाई देने की दिशा में मंगलवार को ऐतिहासिक कदम उठाया गया। नवा रायपुर सेक्टर-24 में स्टेट पावर कंपनीज के संयुक्त मुख्यालय भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर उनके साथ विधायक अनुज शर्मा की सक्रिय मौजूदगी ने कार्यक्रम को खास बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। मुख्यमंत्री ने भवन का थ्री-डी मॉडल अनावृत किया और “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण भी किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह भवन अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यकुशलता को नई ऊँचाई देगा, तीनों पावर कंपनियों के बीच समन्वय को मजबूत करेगा और उपभोक्ताओं को सभी सेवाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में राज्य की बिजली उत्पादन क्षमता केवल 1400 मेगावाट थी, जो आज बढ़कर 30 हजार मेगावाट हो चुकी है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1320 मेगावाट क्षमता वाले नए संयंत्र का शुभारंभ इस उपलब्धि को और मजबूत करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल की उनकी जापान और दक्षिण कोरिया यात्रा ने यह अनुभव कराया कि छत्तीसगढ़ अब वैश्विक स्तर की अधोसंरचना और कार्यसंस्कृति की ओर तेजी से बढ़ रहा है। संयुक्त मुख्यालय भवन इस दिशा में एक अहम पड़ाव होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवन का निर्माण गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा हो।
इस मौके पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा—
“यह भवन केवल एक दफ्तर नहीं, बल्कि ऊर्जा क्षेत्र में नए युग की शुरुआत है। सौर ऊर्जा के उत्पादन और संरक्षण की दिशा में यह अहम योगदान देगा। आने वाले समय में हर घर तक उजाला और हर उद्योग तक ऊर्जा पहुँचेगी। छत्तीसगढ़ आज न सिर्फ आत्मनिर्भर, बल्कि सरप्लस बिजली उत्पादक राज्य है।”
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, इंद्र कुमार साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।