लाइफ स्टाइल

बाजार की मिठाइयों को भूल जाइए, दिवाली पर बनाएं स्वादिष्ट बूंदी के लड्डू

बाजार में कितनी ही एक से बढ़कर एक मिठाइयाँ आ जाएँ, पर कुछ ट्रेडिशनल मिठाइयों की जगह कोई नहीं ले सकता उनका स्वाद ही इतना लाजवाब होता है कि उसके आगे सभी मिठाइयाँ फीकी पड़ जाती हैं

Boondi Ladoo Recipe: बाजार में कितनी ही एक से बढ़कर एक मिठाइयाँ आ जाएँ, पर कुछ ट्रेडिशनल मिठाइयों की जगह कोई नहीं ले सकता। उनका स्वाद ही इतना लाजवाब होता है कि उसके आगे सभी मिठाइयाँ फीकी पड़ जाती हैं। और मिठाइयों में तो लड्डू की खास जगह होती है। आज हम बात कर रहे हैं बूंदी के लड्डू की। इस लड्डू की तुलना और किसी से नहीं की जा सकती क्योंकि ये बहुत ही टेस्टी होते हैं। तो इस दिवाली आप भी घर में बना लें एकदम स्वादिष्ट दानेदार बूंदी के लड्डू, हमारी बताई इस विधि से।

Related Articles

Back to top button