निजी मकान पर कब्ज़ा व जबरन वसूली के मामले में FIR दर्ज

रायपुर। थाना आमानाका पुलिस ने एक निजी मकान पर जबरन कब्ज़ा, गुंडागर्दी एवं अवैध वसूली की शिकायत पर FIR दर्ज की है। ये जो उक्त मकान में जबरन रह रहे हैं ये गलत है। उक्त मकान में जबरन किसी को रहने नहीं दिया जा रहा है।
शिकायतकर्ता कन्हैया लाल अग्रवाल, निवासी शंकर नगर, रायपुर ने थाने में आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनका निजी मकान/प्लॉट बैंक से प्राप्त हुआ है, जो हर्षित टॉवर ब्लॉक-सी, फ्लैट नं. 101 (आमानाका थाना क्षेत्र) में स्थित है। आवेदन में कहा गया कि उक्त मकान में कुछ लोग जबरन रह रहे हैं।
शिकायत के अनुसार, आरोपियों द्वारा बार-बार दबाव बनाकर अवैध वसूली की कोशिश की गई। इतना ही नहीं, मकान के अंदर और बाहर मलमूत्र डालकर रहने योग्य न बनाने की हरकत भी की गई।
शिकायत प्राप्त होते ही आमानाका थाना पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की विवेचना प्रारंभ कर दी है।