Breaking Newsदेश

शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी फैजान गिरफ्तार

रायपुर। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आरोपी फैजान को गिरफ्तार किया है। फैजान ने रायपुर से शाहरूख खान की सिक्योरिटी में तैनात एक पुलिसकर्मी को फोन कर धमकी दी थी। धमकी 5 नवंबर को दी गई थी, लेकिन मामला अब मुंबई पुलिस की टीम की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है।

मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ मामला- सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि शाहरुख  खान की सिक्योरिटी में तैनात पुलिसकर्मी के पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने करोड़ों रुपये मांगे गए। धमकी देने वाले ने कहा कि अगर शाहरुख अपनी जान बचाना चाहते हैं तो तुरंत पैसे दें। इस धमकी के बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।

Related Articles

Back to top button