Breaking NewsElectionछत्तीसगढ़राज्य
व्यय प्रेक्षक श्रीमती कनुप्रिया दमोर ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, अधिकारियों की ली बैठक
राजनैतिक कार्यक्रम एवं रैलियों की कराई जाए वीडियोग्राफी और खर्चों पर रखें नजर: व्यय प्रेक्षक श्रीमती कनुप्रिया दमोर

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024
निर्वाचन संबंधी शिकायत के लिए संपर्क नंबर 0771-2995217 एवं व्यय शिकायत के लिए संपर्क नंबर 0771-2995218
रायपुर, 26 अक्टूबर 2024/

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के तहत व्यय प्रेक्षक श्रीमती कनुप्रिया दमोर ने आज कलेक्टोरेट स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कंट्रोल रूम में आने वाले शिकायतों का रिकॉर्ड रखें। व्यय प्रेक्षक श्रीमती दमोर ने कहा कि प्रत्याशी के तय होने के बाद से उनके सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए और पैड न्यूज की निगरानी भी की जाएं और खर्चाें को व्यय निरीक्षण दल को भेजा जाएं और कार्रवाई के लिए अग्रेषित की जाएं। व्यय प्रेक्षक श्रीमती दमोर ने कहा कि फोन काॅल के माध्यम से पहुंचने वाली शिकायतों की तुरंत जांच की जाए। साथ ही राजनैतिक कार्यक्रमों एवं रैलियों की वीडियोग्राफी कराई जाए। इस दौरान सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

व्यय प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन कार्य पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए। उप निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी कर्मचारी गंभीरता के साथ कार्य करें। निर्वाचन संबंधी शिकायत के लिए संपर्क नंबर 0771-2995217 एवं व्यय शिकायत के लिए संपर्क नंबर 0771-2995218 जारी किया गया है।
