AccidentBreaking NewsFeatureछत्तीसगढ़

EXCLUSIVE : किसी की हाथ की अंगुलिया कटी किसी का फट गया सिर, बस्तर पण्डुम कार्यक्रम में भेड़-बकरियों की तरह भरकर ले जा रहे थे

दंतेवाडा : गृहमंत्री अमित शाह की सभा में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन के पालनार (दंतेवाड़ा) में पलट गई, इस हादसे में ग्रामीणों को बेहद गंभीर चोंटें आयी हैं, कुछ महिलाओं की उंगलिया तक हाथ से अलग हो गयी हैं।

haadsa 1024x852 1अमित शाह को खुश करने बस्तर पण्डुम कार्यक्रम में आदिवासियों की जान जोखिम में डालकर हड़बड़ी में पिकअप वाहनों में ठूंसकर ले जाया जा रहा है।

haadsa1 1229x1536 1

आदिवासी भीषण दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं लेकिन डबल इंजन सरकार प्रशासन के जरिए जबरन जबरदस्ती भीड़ बुलाकर कार्यक्रम हिट करने में लगी है।

haadsa2 1229x1536 1

कांग्रेस पार्टी घायलों के त्वरित इलाज एवं केंद्र और राज्य सरकार से उचित मुआवजे की मांग करती है।

haadsa3 768x960 1

Related Articles

Back to top button