Breaking NewsFeatureछत्तीसगढ़

एक्सक्लूसिव: भारतमाला परियोजना में ज़मीन अधिग्रहण की सूची वेबसाइट पर सार्वजनिक – आमजन को 15 मई तक दावा-आपत्ति का मौका

🛣️
रायपुर 01 मई 2025/ रायपुर जिले में भारतमाला परियोजना के तहत अधिग्रहित की गई ज़मीनों की जानकारी अब सार्वजनिक कर दी गई है। प्रशासन ने यह सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://raipur.gov.in/ पर अपलोड की है। इसमें अभनपुर और आरंग क्षेत्रों से प्राप्त भू-अर्जन संबंधित दस्तावेज़ शामिल हैं, जिन्हें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और भू-अर्जन अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

👉 आपकी ज़मीन सूची में है? तो 15 मई तक दर्ज करें दावा या आपत्ति!

अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान सिंह राठौर ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को सूची में दर्ज भू-अर्जन को लेकर आपत्ति है, तो वे निर्धारित प्रारूप में एसडीएम अभनपुर, आरंग या संबंधित भू-अर्जन अधिकारी कार्यालय में 15 मई 2025 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं

🔍 सूची कहाँ देखें?
रायपुर जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर सूची और संबंधित प्रपत्र उपलब्ध हैं।

➡️ प्रशासन की अपील:
“जनहित में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए समय पर दावा-आपत्ति जरूर दर्ज कराएं।”

Related Articles

Back to top button