Featureछत्तीसगढ़ जनसंपर्क
डिजिटल साक्षरता की ओर कदम : रायपुर में कर्मचारियों को मिल रहा प्रशिक्षण

रायपुर, 18 जुलाई 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बीपीओ सेंटर में ‘प्रोजेक्ट दक्ष’ संचालित किया जा रहा है | जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य शुरू की गई इस अभिनव पहल में प्रतिदिन दो बैच में 25-25 जिला स्तरीय अधिकारियों को कंप्यूटर और मोबाइल के मूलभूत उपयोग, साइबर सुरक्षा, डेटा गोपनीयता, डिजिटल दस्तावेज प्रबंधन, साथ ही MS Word, Excel, ईमेल उपयोग एवं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य शासकीय तंत्र को डिजिटल रूप से दक्ष, आत्मनिर्भर और स्मार्ट बनाना है।