Breaking Newsछत्तीसगढ़

कलेक्ट्रेट में पदस्थ कर्मचारी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में उच्च अधिकारी का नाम

रायपुर। राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रेट में पदस्थ कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कर्मचारी का शव उसके घर के कमरे में मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें उच्च अधिकारी द्वारा प्रताड़ित करने की बात लिखी गई है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम प्रदीप उपाध्याय था. प्रदीप रायपुर कलेक्ट्रेट में पदस्थ था और पुरानी बस्ती में रहता था। आज सुबह उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में कलेक्ट्रेट में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button