छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिये निर्वाचन /मनोनयन कल 24 नवंबर को

रायपुर। छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारिओं का चयन / मनोनयन / निर्वाचन कल 24 नवंबर  को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़िया सिन्हा कलार सामाजिक भवन, बाजार चौक,डंगनिया, रायपुर छत्तीसगढ़ में किया जायेगा । महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, महासचिव  उमाकांत वर्मा एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आर पी भतपहरी ने बताया कि वर्ष 2016 से छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ, छत्तीसगढ़ से संबद्ध समस्त समाज के प्रांताध्यक्षों के द्वारा ही प्रदेश अध्यक्ष का चयन / मनोनयन / निर्वाचन किया जायेगा तथा दो (02) कार्यकारी प्रदेशअध्यक्षों का मनोनयन होगा जिसमें से एक अ.ज.जा. वर्ग से एवं दूसरा अ.जा. वर्ग से होगा।IMG 20241123 WA0060 छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ छत्तीसगढ़ से संबद्ध समस्त समाज के प्रांताध्यक्ष महासंघ के पदेन उपाध्यक्ष होंगे तथा महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ और प्रबंधकारिणी के अन्य पदों पर भी मनोनयन किया जाएगा।

अकबर राम कोर्रम प्रदेश अध्यक्ष, गोडवाना गोड़ महासभा छत्तीसगढ़ को मुख्य पर्यवेक्षक सह मुख्य निर्वाचन अधिकारी, रमेश लोधी पटेल एवं एस.के. सोनवानी को अतिरिक्त मुख्य पर्यवेक्षक सह अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी मनोनीत किये गए हैं।

Related Articles

Back to top button