Home
🔍
Search
Videos
Stories
Featureछत्तीसगढ़देश

भूलकर भी तकिए के नीचे मोबाइल रखकर न सोएं, ये हो सकता है बहुत खतरनाक

Health Risk: मोबाइल फ़ोन, 24 घंटे हमारे साथ रहता है. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ कि जागते वक्त तो ये हमारे हाथ में रहता ही है या फिर पेंट की जेब में या बैग में, और अधिकांश लोग सोते वक्त  इसे तकिये के नीचे रखते हैं. शायद इस बात का डर रहता है कि कोई उनकी चैट को पढ़ लेगा या फिर सीक्रेट जान लेगा. मगर, ये बहुत खराब आदत है. इसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है. इसकी वजह है रेडिएशन. रात को तकिये के नीचे मोबाइल रखकर सोने से सोचने और समझने की क्षमता पर बहुत प्रभाव पड़ता है.

Related Articles

Back to top button