तलाक की मेहंदी वायरल: शादी की मेहंदी तो देखी होगी, अब देखिए तलाक की भी!

नई दिल्ली, 5 मई। Divorce Ki Mehndi: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल ही जाता है। यहां कब क्या ट्रेंड करने लगे, कोई नहीं कह सकता। कभी लोगों की जुगाड़ तकनीक वायरल होती है, तो कभी उनकी अतरंगी हरकतें। अब एक अलग ही तरह का सेलिब्रेशन चर्चा में है – तलाक की मेहंदी।
क्या है वायरल पोस्ट में खास?
अक्सर आपने शादियों में दुल्हन की खूबसूरत मेहंदी देखी होगी, लेकिन इस बार वायरल हो रही तस्वीर में शादी नहीं बल्कि तलाक की मेहंदी नजर आ रही है। फोटो में एक हाथ पर मेहंदी लगी है जिसमें ऊपर की ओर एक तराजू बना हुआ है। तराजू के एक पलड़े में ‘प्रेम 100gm’ लिखा है जबकि दूसरे भारी पलड़े में ‘झगड़ा 200gm’। इसके नीचे एक टूटा हुआ दिल बना है जिसमें एक ओर लड़के और दूसरी ओर लड़की की छवि बनी है। दिल के ऊपर लिखा है – ‘Finally Divorce’।
कहां से वायरल हुई ये फोटो?
यह अनोखी मेहंदी की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @pb3060 नाम के अकाउंट से शेयर की गई है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है – “शादी की मेहंदी सबने देखी है, तलाक की देख लो गांव वालों।” खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 1,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
पोस्ट पर यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं। किसी ने लिखा – “बस यही देखना बाकी रह गया था।” तो किसी ने हंसने वाली इमोजी और GIF से प्रतिक्रिया दी।