Home
🔍
Search
Videos
Stories
छत्तीसगढ़

संभागायुक्त महादेव कांवरे ने ली कृषि विभाग की समीक्षा बैठक, खाद-बीज के पर्याप्त भंडारण करने दिए निर्देश

रायपुर 19 जून 2025/ संभागायुक्त श्री महादेव कांवरे ने आज कृषि विभाग की समीक्षा बैठक ली। इसमें सभी ज़िलों में बीज एवं खाद्य के भंडारण वितरण की जानकारी ली गई। श्री कांवरे ने डीएपी की कमी को देखते हुए सहकारी समितियों में एनपीके और सुपर फास्फेट खाद को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सरकारी समितियों में किसानों को इसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि समितियों में पोस्टर लगाए गए हैं और खाद का भंडारण पर्याप्त मात्रा में है, यूरिया की भी कहीं कोई कमी नहीं हैं।
बैठक में ऋण वितरण की भी समीक्षा की गई। इस दौरान महासमुंद ज़िले में ऋण देने का दर कम होने पर सहकारी बैंक को बढ़ाने के निर्देशित किया गया। बैठक में बताया गया कि रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी ज़िलों में ऋण वितरण की स्थिति अच्छी है। संभागायुक्त श्री कांवरे ने अधिकारियों को निर्देशित किया की संभाग के किसानों किसी प्रकार की तकलीफ ना हो। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर संभाग में खाद की कुल भंडारण संख्या 1 लाख 30 हजार 352 टन का हुआ है, जिसमें से 1 अप्रैल 2025 तक 89 हजार 537 टन खाद का वितरण किसानों को किया जा चुका है। इसी प्रकार धान बीज का कुल भंडारण 1 लाख 29 हजार 799 क्विंटल किया गया, जिसमें से 93 हजार 586 क्विंटल का वितरण किया जा चुका है। किसान बीज की स्थिति में 98 प्रतिशत भंडारण हो चुका हैं साथ ही 52 प्रतिशत का वितरण भी हो चूका है। धान के अलावा अन्य दल्हन बीजों का भी भण्डारण हो रहा है।  बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त संचालक श्री गयाराम, सहकारी बैंक की सीईओ श्रीमती अपेक्षा व्यास तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button