जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन द्वारा अस्पतालों का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारी

रायपुर, 29 अप्रैल 2025। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार बिश्वरंजन ने जिला चिकित्सालय पंडरी, हमर अस्पताल राजातालाब और मातृ एवं शिशु चिकित्सालय कालीबाड़ी का औचक निरीक्षण किया।
जिला चिकित्सालय पंडरी का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन ने सबसे पहले हीट स्ट्रोक वार्ड का दौरा किया और मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने ओपीडी पंजीयन काउंटर का निरीक्षण किया और नेक्स्ट जेन ई-हॉस्पिटल प्रणाली के तहत संचालित प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की। स्टाफ द्वारा उन्हें स्कैन शेयर प्रणाली की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया गया।
सीईओ ने सीटी स्कैन, एक्स-रे और सोनोग्राफी कक्ष का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। दवा वितरण कक्ष में फार्मासिस्ट से औषधियों की उपलब्धता और ऑनलाइन इंडेंट प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई।
मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, कालीबाड़ी
यहां सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन ने ओपीडी पंजीयन कक्ष, दवा वितरण कक्ष और प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया। नवजात शिशु चिकित्सा इकाई में उपस्थित डॉ. निधि गुप्ता ने उन्हें भर्ती नवजात शिशुओं की स्थिति से अवगत कराया। साथ ही, उन्होंने 10 बिस्तरों की अतिरिक्त व्यवस्था के लिए आवश्यक मानव संसाधन की मांग से संबंधित जानकारी भी साझा की।
सीईओ ने पोषण पुनर्वास केंद्र का भ्रमण कर वहां भर्ती बच्चों के लिए किए जा रहे फीडिंग डेमोंस्ट्रेशन और आहार व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने माताओं को बच्चों के पोषण संबंधी जानकारी देने के निर्देश भी दिए।
हमर अस्पताल, राजातालाब (शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र)
राजातालाब स्थित हमर अस्पताल में सीईओ ने ओपीडी पंजीयन कक्ष, दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष और सोनोग्राफी लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और अस्पताल परिसर की साफ-सफाई बनाए रखने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल स्टाफ और कर्मचारियों से उनकी समस्याएं भी सुनीं।
इस निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. संतोष कुमार भंडारी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. वी.के. झा सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।