Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़

कुत्ता खरीदने के नहीं दिए पैसे : रायपुर के उरला में बेरहम बेटे ने मां की हत्या कर पत्नी पर भी बरसाया हथौड़ा

आरोपी प्रदीप ई-रिक्शा चलाता है और उसके दो बेटे और एक बेटी है। प्रदीप जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदना चाहता था। इसलिए उसने अपनी मां-पत्नी को बुरी तरह पीटा

रायपुर/ उरला थाना क्षेत्र में बेरहम बेटे ने बुजुर्ग मां को मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद अपनी पत्नी पर भी हथौड़ा बरसाया। हत्या को अंजाम देने की वजह बेहद मामूली है। दरअसल 45 वर्षीय प्रदीप देवांगन जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदना चाहता था। इसके लिए पैसे कम पड़ रहे थे। जब उसने अपनी मां से रुपये मांगे तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद बेरहम बेटे ने अपनी मां-पत्नी पर हमला कर दिया।

उरला थाने के थानेदार बीएल चंद्राकर ने बताया कि घटना सुबह करीब आठ बजे उरला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागेश्वर नगर में हुई। आरोपी प्रदीप ई-रिक्शा चलाता है और उसके दो बेटे और एक बेटी है। प्रदीप जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदना चाहता था, जो उसे आठ सौ रुपए में मिल रहा था। प्रदीप के पास छह सौ रूपए थे और उसने मां गणेशी (70) से दो सौ रुपए की मांग की थी।

जब उसकी मां ने पैसे देने से मना किया तो प्रदीप ने हथौड़े से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद अपनी पत्नी रामेश्वरी पर भी हमला किया। घटना के बाद जब प्रदीप के 15 वर्षीय बेटे ने उसे रोकने की कोशिश की तो प्रदीप मौके से भाग गया। बाद में बेटे ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी तब पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान गणेशी की मौत हो गई। रामेश्वरी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी प्रदीप को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button