Breaking News

देवता दीन दुबे अध्यक्ष, प्रदीप उपाध्याय उपाध्यक्ष, एजाज केशर महासचिव एवं लक्ष्मीकांत कोसरिया बने सचिव

ग्रीन्सविले सोसाइटी के चुनाव में एकता पेनल के सभी प्रत्याशी हुए विजयी

राजेश द्विवेदी कोषाध्यक्ष,संगठन सचिव राकेश दास वैष्णव और सोहन ठाकुर बने सह सचिव

IMG 20241230 WA0078रायपुर। ग्रीन्सविले सोसाइटी का चुनाव बोरिया कला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के गोल चौक क्रमांक एक में आयोजित किया गया . सात पर्दों के लिए आयोजित चुनाव में एकता पेनल के सभी प्रत्याशी पूर्ण बहुमत के साथ विजयी घोषित हुए. एकता पेनल से अध्यक्ष पद हेतु श्री देवता दीन दुबे,उपाध्यक्ष पद हेतु श्री प्रदीप उपाध्यक्ष,महासचिव पद हेतु श्री एजाज केशर,सचिव पद हेतु श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया,कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री राजेश द्विवेदी, संगठन सचिव हेतु श्री राकेश दास वैष्णव एवं सह सचिव हेतु सोहन ठाकुर चुने गए. चुनाव संचालन समिति के सदस्य श्री राजीव माथुर, श्री गनपत राव और श्री अशोक साहू जी के मार्गदर्शन में यह चुनाव संपन्न हुआ.

IMG 20241230 WA0081

 

मुख्य चुनाव अधिकारी श्री एस के वाहने ने चुनाव परिणाम की घोषणा की और सभी विजय घोषित प्रत्याशियों को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया . श्री वाहने ने बताया कि पूर्व में मनोनयन के आधार पर सोसाइटी के पदाधिकारीओं का चयन किया जाता था यह पहला अवसर है,जिसमे लोकतांत्रिक प्रक्रिया से मतदान द्वारा पदाधिकारी चुने गए हैं.

IMG 20241230 WA0080

चुनाव अधिकारी श्री वाहने ने बताया कि सर्व जन हिताय पैनल से नीलेश्वर साहू, संतोष साहू पुष्पेंद्र चौधरी,अनिल पटेल, कुंदन शर्मा, प्रशांत रावत और मुकेश टांक ने चुनाव लड़ा था .

अध्यक्ष श्री देवता दीन दुबे ने कॉलोनी के सभी रहवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने एकता पैनल के सभी सातों प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य समर्थन और विश्वास प्रदान किया। यह जीत केवल प्रत्याशियों की नहीं, बल्कि आपकी एकजुटता और सहभागिता की विजय है।

IMG 20241230 WA0079

उन्होंने कहा की आपके सहयोग और समर्थन ने यह साबित कर दिया है कि हमारी सोसाइटी में एकता और सामूहिक प्रयास सबसे बड़ी ताकत है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके विश्वास को बनाए रखने और कॉलोनी की प्रगति के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य किया जाएगा।

सभी पदाधिकारिओं ने अपने सम्बोधन में निवासियों से निवेदन है किया की इसी तरह अपना सहयोग और मार्गदर्शन बनाए रखें, ताकि हम ग्रीन्सविले सोसाइटी को एक आदर्श और प्रेरणादायक कॉलोनी बना सकें।

उपाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने कहा यह सोसाइटी हम सब की है और इसे आदर्श बनाने के लिए आपका सहयोग जरूरी है. महासचिव श्री एजाज केशर ने कहा की आप सभी अपने विचार खुलकर रखें.सामूहिक निर्णय में भाग ले और एकजुटता बनाए रखें.

सचिव श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया ने कहा हमारे पास सुनहरा अवसर है कि हम अपनी सोसाइटी को एक ऐसा स्थान बनाएं, जहां हर कोई गर्व से कह सके कि यह हमारा घर है.

इस ऐतिहासिक जीत के लिए राकेश दास वैष्णव,राजेश द्विवेदी और सोहन ठाकुर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस चुनाव के लिये पीठासिन अधिकारी श्री लावण्य तिवारी बनाये गए.इस अवसर पर सर्व श्री आर एस गौर,अमरदीप अरोरा,राहुल सिंह कुशवाह , रेवा शंकर पालीवाल, कृष्णा मजूमदार, ए के विश्वास, सुब्रतो मजूमदार,आर सी सोनी,ओम प्रकाश पटेल,के पी यागिक, रामेश्वर सिंह,संतोष तिवारी, राजेश सिंह,कौशल शर्मा दिलीप मण्डल,सुनील खरे,किशोर पिल्लई, जे आर साहू, डी के गिरधर, सुशांत टांडी सहित अन्य लोगों ने पारदर्शिता पूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने में अपना विशेष योगदान दिया.

Related Articles

Back to top button