AccidentBreaking Newsछत्तीसगढ़राज्य

Death to AC Explosion : रायपुर से दुखद खबर…! ऑफिस के AC में ब्लास्ट…BJP नेता के भाई समेत दो की मौत

रायपुर, 27 अक्टूबर। Death to AC Explosion : रायपुर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। रायपुर में एक बिल्डिंग में आग लगने से भाजपा नेता के भाई सहित 2 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, हादसा एयर कंडीशन फटने से हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, एसी में धमाके के बाद कई घरों के कांच टूट गए हैं कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुई है।

हादसे में दो लोगों की मौत

एसी फटने से कमरे के अंदर धुआं भर गया। इसके चलते दम घुटने से अंदर मौजूद दो लोगों की मौत हो गई। ब्लास्ट इतना तेज था कि खिड़की के कांच तक टूट गए। दमकल कर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा है। मृतकों की पहचान आरिफ मंजूर खान और मशरत खान के रूप में हुई है। आरिफ मंजूर खान बीजेपी नेता के भाई बताए जा रहे हैं। फिलहाल टीम मौके पर मौजूद हैं।

ऑफिस में अचानक फटा एसी

बताया जा रहा है कि सेक्टर-1 में रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। इस कॉम्पलेक्स के पहले मंजिल में आरिफ मंजूर खान का ऑफिस था। वह ऑटोमेशन आर्ट नाम से एक होम इंटीरियर डिजाइन का ऑफिस चलते थे। बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण पहले आग लगी फिर विस्फोट हो गया। जिस कारण से आग पूरे ऑफिस में फैल गई। ब्लास्ट इतनी तेज हुआ है कि खिड़की के शीशे टूटकर नीचे जा गिरे।

कमरे में भरा था धुंआ

हादसे की जानकारी मिलते ही फायरकर्मी मौके पर पहुंचे। कमरे में धुआं भरा हुआ था। इस दौरान आरिफ मंजूर खान बुरी तरह के झुलस गए थे। उनकी एक कर्मचारी भी आग की चपेट में आकर झुलस गई थी। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी

ऑफिस से अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते आग की लपटें भीषण हो गईं। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया।

Related Articles

Back to top button