Home
🔍
Search
Videos
Stories
AccidentUncategorizedउत्तर प्रदेशदेश

सोते समय आधी रात हॉस्टल में फटा सिलेंडर, रसोइया सहित 9 घायल

मऊगंज : जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में स्थित शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास में शनिवार रात 11 बजे करीब किचन में लगी आग से रसोईघर में रखा सिलेंडर फट गया। हादसे में नौ लोग घायल हो गए। एक छात्र का आधा पैर उड़ गया है। सभी घायलों को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छात्रों को सुनने में आ रही समस्या

मेडिकल कालेज के डीन डॉ सुनील अग्रवाल ने बताया कि धमाके से तीन छात्रों को सुनने में समस्या आ रही है। शेष की हालत स्थिर है। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हादसे की जांच कराई जाएगी।

सोते समय फटा सिलेंडर

पुलिस के अनुसार रात 11 बजे के करीब छात्रावास में छात्र सो रहे थे। इसी दौरान रसोइया राम रहीश कोल चिल्लाते हुए आया कि कहीं आग लग गई है। छात्र उठकर रसोईघर की तरफ भागे, तभी सिलेंडर में विस्फोट हो गया। हादसे में आठ छात्र और रसोइया घायल हो गया। सभी घायल छात्र 15 से 18 वर्ष की उम्र के बीच के हैं।

ये हुए घायल

संदीप साकेत, शिवम साकेत, संदीप पिता छोटेलाल साकेत, शिवेंद्र साकेत, प्रिंस साकेत, रंजीत साकेत, मोहित साकेत, राजराखन साकेत व हास्टल का रसोईयां राम रहीश कोल (33) घायल हो गए हैं। शिवेंद्र साकेत निवासी पूर्वा का आधा पैर घटनास्थल पर ही कट कर अलग हो गया। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी पहुंचाया गया।

अधिकारी पहुंचे हॉस्टल

हादसे की जानकारी लगने पर रात्रि में ही मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। घायल छात्रों व उनके स्वजन से मिलने के लिए रीवा रवाना हो गए। आग कैसे लगी, वजह क्या थी। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। अस्पताल के सीएमएचओ अतुल सिंह ने बताया कि सभी की हालत सामान्य है।

Related Articles

Back to top button