रायपुर में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले: 24 घंटे में 3 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 13

रायपुर। राजधानी रायपुर में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में रायपुर में कोरोना के 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। ठीक इतने ही मरीज मंगलवार को भी सामने आए थे। इससे पहले दो दिनों में कुल 7 नए एक्टिव केस दर्ज किए गए थे। अब जिले में कुल 13 सक्रिय मरीज हो गए हैं, जिनमें से एक को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी 12 मरीज होम क्वारंटाइन में रहकर इलाज करा रहे हैं।
रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि अब तक कुल 15 कोविड केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सभी संक्रमितों में हल्के लक्षण ही पाए गए हैं और किसी की हालत गंभीर नहीं है। हालांकि, शहर में सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट जारी
स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतते हुए सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को अलर्ट किया है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (ILI) और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस (SARI) जैसे लक्षणों वाले मरीजों की जानकारी तुरंत इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन सेंटर को दी जाए। साथ ही ऐसे मरीजों की स्क्रीनिंग की जाए जो सर्दी-खांसी जैसी दवाओं से ठीक हो रहे हैं और जरूरत पड़ने पर उनके सैंपल कोविड-19 जांच के लिए भेजे जाएं।
जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने यह भी निर्देश जारी किए हैं कि यदि आवश्यक हो तो कोविड पॉजिटिव मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एम्स रायपुर भेजे जाएं। साथ ही मितानिनों को समुदाय स्तर पर लक्षणों की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने को कहा गया है। अस्पतालों में जरूरी दवाएं और सुरक्षा उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।