जानकारी के मुताबिक, घटना 25 दिसंबर की रात की है। कांस्टेबल उपेंद्र तिवारी दुर्ग आईजी कार्यालय से ड्यूटी खत्म कर अपने घर स्मृति नगर जा रहा था। इसी दौरान क्रिश 2 होटल के पास अचानक अनियंत्रित होकर उनकी बाइक सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई। टक्कर के बाद उपेंद्र नाली में गिर गया और उसका सिर फट गया।
पेट्रोलिंग पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में कांस्टेबल को चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हाॅस्पिटल पहुंचाया। डाॅक्टरो ने उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। आज सुबह कांस्टेबल का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
बता दें कि कांस्टेबल उपेंद्र तिवारी 2007 बैच के पुलिसकर्मी थे। उनका पैतृक गांव गोरखपुर, उत्तर प्रदेश था। भिलाई में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते थे। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, साथी पुलिसकर्मियों में दुख का माहौल है।