छत्तीसगढ़राजनीती

गाय को राज्य माता का दर्जा देने के मामले में ‘गेंद’ सरकार के पाले में डाली कांग्रेस ने, कहा- सरकार विधेयक लाये, हम समर्थन देने को तैयार

रायपुर। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने छत्तीसगढ़ में अपनी यह मांग दोहराई कि सरकार गाय को राजमाता का दर्जा दे। शंकराचार्य ने कहा मैं छत्तीसगढ़ के सीएम से कहना चाहूंगा कि गोवर्धन पूजा न सही आगे गोपाष्टमी आ रही है। मुख्यमंत्री को चाहिए गाय को छत्तीसगढ़ महतारी घोषित कर दें। हिन्दूओं के देश में कब तक हिन्दूओं की माता कटती रहेगी।

दरअसल शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती देश भर में गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मुहिम चला रहे हैं। हर वर्ष छत्तीसगढ़ में दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए पहुंचने वाले अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रायपुर प्रवास पर राज्य सरकार से कहा कि सरकार गाय को राजमाता का दर्जा दे।

कांग्रेस नेताओं ने की मुलाकात

इस मौके पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से आश्रम में मिलने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने भी उनकी मुहिम को लेकर चर्चा की। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भी उन्हें समर्थन दे दिया। नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरण दास महंत ने कहा कि भाजपा को शंकराचार्य जी की बात का समर्थन कर बात माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार विधेयक लाती है तो कांग्रेस उनका समर्थन करेगी।

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने की पहल

गौरतलब है कि शंकराचार्य पूर्व में इस मांग को लेकर दिल्ली में धरना दे चुके हैं। शंकराचार्य ने कांग्रेस नेताओं से बातचीत में बताया कि महाराष्ट्र सचमुच महा राष्ट्र हो गया है। राष्ट्र पीछे रह गया है। वहां के सीएम एकनाथ शिंदे ने ऐसा काम किया कि जो छत्रपति शिवाजी ने किया था। पहली बार एक ऐसा नेता आया है, जो हिन्दूत्व के लिए स्पष्ट विचार रखता है। उन्होंने गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिया है।

शंकराचार्य चाहते हैं कि महाराष्ट्र की तरह छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार भी गाय को राजमाता का दर्जा दे। चूंकि कांग्रेस पार्टी यहां विपक्ष में है, उसने इस मुद्दे को समर्थन की बात कह दी है और गेंद विष्णु सरकार के पाले में डाल दी। अब देखना है कि प्रदेश में यह मुद्दा कितना जोर पकड़ता है और भाजपा की सरकार इसके लिए कितना पहल करती है।

Related Articles

Back to top button