FeatureUncategorizedछत्तीसगढ़
कलेक्टर ने देरी से पहुंचने वाले कर्मियों की ली जमकर क्लास, बिना आवेदन अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण

रायपुर 15 जनवरी 2025। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज पेंशनबाड़ा स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं समग्र शिक्षा कार्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। कलेक्टर ने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। इसके बाद देरी से कार्यालय पहुंचने वाले अधिकारियांे एवं कर्मचारियों की जमकर क्लास ली और देरी से पहुंचने पर जवाब भी मांगा है। कलेक्टर ने बिना स्वीकृति आवेदन के अनुपस्थित कर्मियों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि निर्धारित समय पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में पहुंचे और रजिस्टर की हस्ताक्षर करें। इसके बाद अपने-अपने कुर्सी में बैठें। कर्मचारी कार्यालय पहुंचने के बाद कार्याें पर ध्यान दें।

कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी के टेबल पर उनके नाम और उनके पदनाम की पट्टिकाएं लगाए। साथ ही साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। कार्यालय की साफ-सफाई भी कराई जाएं। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी दोपहिया वाहन से चलने के दौरान हेलमेट का उपयोग करें और चार पहिया से चलने वाले शीट बेल्ट का अवश्य उपयोग करें। साथ ही कार्यालय भवन में शौचालय की सफाई समय-समय पर कराई जाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को सुबह 10 बजे से अधिकारियों को उपस्थित होकर आम लोगों की समस्याएं एवं आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए है।