रायपुर, 24 अप्रैल 2025। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सिंह ने निर्देशित किया कि जिले में भवनविहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की पहचान कर, राजस्व विभाग की मदद से उपलब्ध शासकीय भूमि का चयन करें। नक्शा, खसरा आदि औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण कर भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। जहां भूमि उपलब्ध न हो, वहां स्कूल या सामुदायिक भवनों में आंगनबाड़ी संचालन सुनिश्चित करें।
शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए, कलेक्टर ने नए व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, पुराने कॉम्प्लेक्सों में पार्किंग स्थलों पर अवैध रूप से संचालित दुकानों को हटाने के निर्देश भी दिए।
शादी समारोह व अन्य आयोजनों के दौरान मैरिज पैलेस व ढाबों के बाहर सड़कों पर खड़े वाहनों पर जुर्माने और जब्ती की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर लगे फटे और लटकते फ्लेक्स को हटाने की जिम्मेदारी नगर निगम के जोनल अधिकारी और नगर पालिका के सीएमओ की होगी।
कलेक्टर ने समस्त जोन के आयुक्तों और सीएमओ को बाजार क्षेत्रों में सफेद रंग की पार्किंग मार्किंग करने तथा मार्किंग से बाहर वाहनों को पार्क करने पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही दुकानदारों को भी हिदायत दी गई कि वे अपना सामान सड़कों पर न रखें। वाहन पार्किंग के लिए मल्टीलेवल पार्किंग का उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
इस बैठक में नगर निगम आयुक्त विश्वदीप समेत जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।