Breaking News

राजधानी में आज CM साय करेंगे को-वर्किंग स्पेस “आरंभ” समेत अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण, युवाओं को सौंपेंगे जाॅब ऑफर लेटर

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 11 दिसंबर को रायपुर में जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम द्वारा निर्मित महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इनमें को-वर्किंग स्पेस “आरंभ”, इनोवेशन सेंटर “इनोवेट” और बॉक्स स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स शामिल हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवाओं को नौकरी के ऑफर लेटर भी प्रदान करेंगे और नव उद्यमी महिलाओं को सम्मानित करेंगे.IMG 20241211 WA0004इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री एवं नगरी प्रशासन एवं विकास मंत्री अरूण साव करेंगे. साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री एवं वन एवं जलवायु मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक गुरू खुशवंत साहेब, विधायक सुनील सोनी, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक अनुज शर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक इंद्रकुमार साहू, महापौर एजाज ढेबर, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, नगर पालिक निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल छगन चौबे, नगर पालिक निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे, नगर पालिक निगम लोककर्म विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, नगर पालिक निगम खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल के तौर पर मौजूद रहेंगे.IMG 20241211 WA0019उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर में को-वर्किंग स्पेस “आरंभ” का जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग एवं इनोवेशन सेंटर, “इनोवेट” का भाठागांव अंतर राज्यीय बस टर्मिनल में निर्माण किया गया है. पंडरी, अटल एक्सप्रेस-वे फ्लाईओव्हर के नीचे बाॅक्स स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button