छत्तीसगढ़

लिपिक संघ रायपुर ने डीकेएस अस्पताल परिसर में किया भोजन वितरण

कुछ फ़र्ज हमारा भी

रायपुर। लिपिक संघ ने कुछ फर्ज हमारा है, के बैनर तले डीकेएस अस्पताल में बाहर से आए मरीजों के परिजनो को भोजन वितरण कल 27 नवंबर को किया गया। जो जिलाध्यक्ष श्री जवाहर यादव के मुख्य अतिथ्य में पूरा हुआ।IMG 20241128 WA0002इस अवसर लिपिक साथी जवाहर यादव, विभोर चतुर्वेदी, अमितेश तिवारी , किशोर पटेल, राजकुमार साहू सहित जिला लिपिक संघ के अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।IMG 20241128 WA0003

Related Articles

Back to top button