छत्तीसगढ़तकनीकी

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बर्फीली हवाओं का असर, दिसंबर के पहले हफ्ते से कड़ाके की ठंड के आसार…

रायपुर। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगा है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में जारी बर्फबारी से प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में ठंड बढ़ गई है। उत्तरी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर उत्तरी हवाओं की रफ्तार बढ़ी, तो दिसंबर के पहले सप्ताह से प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है, जो पूरे महीने जारी रह सकता है। जो पूरे महीने बना रहेगा।

दिन-रात के तापमान में बड़ा अंतर

मौसम का बड़ा बदलाव दुर्ग में दिन का पारा 30.4 डिग्री सामान्य से अधिक और रात का पारा 11.4 डिग्री समान्य से 5.8 डिग्री तक गिर गया है।

आने वाले दिनों का हाल…

बुधवार को रायपुर में आसमान साफ रहने की सांभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 डिग्री और 14 डिग्री के आसपास रहने की सांभावना है। आगामी दो दिनों में छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद दक्षिण छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की वृद्धि हो सकती है।

Related Articles

Back to top button