Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़मनोरंजन

CG : पुष्पा-2 की एक दिन की ‘कमाई’ लूटकर ले गए लुटेरे, गार्ड को बंधक बनाकर उड़ाए 1.30 लाख

भिलाई। भिलाई-3 के मुक्ता टाॅकीज में सोमवार की भोर में लूट की घटना हुई है। दो बदमाशों ने टाॅकीज के गार्ड को बंधक बनाकर लाकर रूम से एक लाख 32 हजार रुपये नकद और सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर लूट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस और एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है। टाॅकीज में लगे कैमरों का डीवीआर न होने के कारण वहां से आरोपितों का सुराग नहीं मिल सका है। क्षेत्र में अन्य स्थानों पर लगे कैमरों से बदमाशों का सुराग तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।

मुक्ता टाॅकीज भिलाई-3 में अभी फिल्म पुष्पा-2 का प्रदर्शन किया जा रहा है। रविवार के पूरे शो हाउस फुल रहे। ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही दर्शकों ने काउंटर से भी टिकट खरीदे थे। काउंटर से बिके टिकटों की कुल रकम एक लाख 32 हजार रुपये को टाॅकीज के ही लाकर में रखा गया था। सोमवार को उसे बैंक में जमा किया जाने वाला था। लेकिन, उसके पहले ही लुटेरों ने उसे लूट लिया।

सोमवार की भोर में दो बदमाश टाॅकीज पहुंचे और वहां के गार्ड नोहर देवांगन से मारपीट कर उसे लाकर के बगल वाले कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद लाकर की चाबी लेकर वहां से एक लाख 32 रुपये नकद और सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर चोरी कर ले गए। सुबह टाॅकीज के कर्मचारी वहां पर पहुंचे तो उन्होंने गार्ड को कमरे से बाहर निकाला। इसके बाद टाॅकीज के मैनेजर दीपक कुमार को इसकी जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button