Home
🔍
Search
Videos
Stories
Uncategorizedकरियरछत्तीसगढ़

सीजी पीएससी 2023 का परिणाम घोषित : किसान के बेटे ने परीक्षा में किया टॉप, टॉप-10 सूची में छह पुरुष और चार महिला अभ्यर्थी शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बलौदाबाजार जिले के पलारी क्षेत्र के कोसमंदी निवासी रविशंकर वर्मा ने परीक्षा में टॉप किया है। उनके पिता बालकृष्ण वर्मा किसान हैं। वहीं, माता योगेश्वरी साहू गृहणी हैं। रविशंकर पहले नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करते थे। 2021 में सीजीपीएससी में रोजगार अधिकारी के लिए चयन होने के बाद नोएडा से वापस आ गए। वह अभी कोरिया जिले में प्रशिक्षण ले रहे थे। रविशंकर के बड़े भाई प्राइवेट नौकरी करते हैं। दो बहनें शिक्षिका हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।

टॉप-10 सूची में छह पुरुष और चार महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। इस बार टॉप-10 में पांच ओबीसी और पांच सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है। विस्तृत जानकारी सीजीपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बता दें विभिन्न विभागों के 17 अलग-अलग सेवाओं के लिए कुल 242 पदों पर भर्ती निकली थी।

मुख्य परीक्षा में 3,597 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 24, 25, 26 और 27 जून को लिखित परीक्षा हुई थी, जिसके परिणाम 29 सितंबर 2024 को जारी हुए थे। लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर 703 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ था। 18 से 28 नवंबर तक दो पालियों में साक्षात्कार हुआ।

गांव में आठवीं तक की पढ़ाई :

रविशंकर वर्मा ने कोसमंदी गांव के शासकीय स्कूल में पहली से आठवीं तक की पढ़ाई की है। वहीं नौवीं से बारहवीं तक रायपुर के कालीबाड़ी स्थित स्कूल में पढ़ाई की है। वहीं कालेज की शिक्षा एनआइटी रायपुर में हुई है।

टॉप 10 अभ्यर्थी:

रविशंकर वर्मा – टॉप पर रहे

मृणमयी शुक्ला – दूसरे स्थान पर

आस्था शर्मा – तीसरे स्थान पर

किरण राजपूत – चौथे स्थान पर

नंदिनी – पांचवें स्थान पर

सोनल यादव – छठे स्थान पर

दिव्यांश सिंह चौहान – सातवे स्थान पर

सशांक कुमार – आठवें स्थान पर

पुणीत राम – नौंवे स्थान पर

उत्तम कुमार – दसवें स्थान पर

मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2023 में हुए सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधे पर छत्तीसगढ़ के विकास की महती जिम्मेदारी है।

Related Articles

Back to top button