Breaking NewsFeatureउत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़
CG News : दुल्हन तो जाएगी ‘सरकारी नौकरी वाले के साथ!: जयमाला के बाद लौटी बारात, एक झूठ ने दूल्हे के अरमानों पर फेरा पानी

CG News : बलरामपुर रामानुजगंज जिले से बारात यूपी के फर्रुखाबाद गई थी। गेस्ट हाउस में बारातियों का स्वागत किया गया इसके बाद आगे की रस्में शुरू हुईं। द्वारचार के बाद जयमाला हुआ, सब कुछ ठीक चल रहा था इसी बीच एक ऐसी खबर आई की लड़के वालों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। मामला ये था कि जयमाला के बाद दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। शादी में दहेज को लेकर बवाल होते तो हम सबने देखा है, दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बारात लौटने के मामले भी हम सबने सुने हैं, लेकिन यहां मामला एक झूठ का था। लड़के वालों की तरफ से बोले गए एक झूठ से मामला बिगड़ गया।