Breaking News

CG News: पंडरी एक्सप्रेस-वे पर चायनीज मांझे में फंसकर बुजुर्ग घायल, हालत गंभीर, अंबेडकर अस्पताल रेफर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चायनीज मांझे में फंस कर घायल होने की ​घटना लगातार बढ़ रही है। हाल ही में, चायनीज मांझे के कारण एक स्कूटी सवार बुजुर्ग व्यक्ति का चेहरा गंभीर रूप से कट गया है। घायल को अंबेडकर अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। इससे पहले, 19 जनवरी को चायनीज मांझे की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी।

 जानकारी के अनुसार, अमलीडीह के रहने वाले 61 वर्षीय होमराज ब्राह्मणकर, गुरुवार को स्कूटी से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे। इस दौरान पंडरी क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर चायनीज मांझे में फंसकर उनके मुंह और अंगूठे में गंभीर चोटें आ गईं। उन्हें पहले पंडरी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इससे पहले, 19 जनवरी को पचपेड़ी नाके के पास सात वर्षीय पुष्कर साहू की चायनीज मांझे से गला कटने के कारण मौत हो गई थी। इसके अलावा, एक महिला वकील पूर्णशा कौशिक भी पंडरी माल के पास एक्सप्रेस-वे पर चायनीज मांझे में फंसकर घायल हो गई थीं, जिनके गले और हाथ में चोटें आई थीं।

बता दें कि कि शहर में प्रतिबंधित होने के बावजूद चायनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है, जिससे लगातार हादसों का सामना करना पड़ रहा है। निगम के अधिकारी और बाजार विभाग के केवल जुर्माना और चेतावनी देकर खानापूर्ति कर रहा है।

Related Articles

Back to top button