Home
🔍
Search
Videos
Stories
क्राइम

CG – चाचा की हत्या : इंसानियत को शर्मसार कर भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया खौफनाक वारदात को अंजाम……

धमतरी। जिले के भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम भठेली हत्या का मामला सामने आया है। जहां मामूली विवाद में एक भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बिहारी लाल ढिढी और उसके भतीजे शीत कुमार के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। वहीं आज सुबह इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच फिर बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी शीत कुमार ने गुस्से में आकर लोहे के पट्टे से अपने चाचा के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे बिहारी लाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।  घटना की सूचना मिलते ही भखारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button