AccidentBreaking NewsFeatureछत्तीसगढ़

CG : प्रेमी युगल ने की आत्महत्या: मौत से पहले प्रेमी ने प्रेमिका की सिंदूर से भरी मांग, फिर दोनो फांसी के फंदे से झूले

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत से प्रेमी ने प्रेमिका के मांग में सिंदूर भरा था। दोनों का शव पुराना मंडी में इमली पेड़ पर साथ मे लटका मिला। घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। युवक का किशन यादव और युवती कामिनी पाठक है। दोनों नवागढ़ के वार्ड 1 के रहने वाले थे। नवागढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी।

घर पर अकेली किशोरी ने लगा ली फांसी
वहीं बीते दिनों जशपुर जिले में एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फांदे से उताराकर जांच में जुट गई। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का था।

गुमसुम और परेशान रहती थी बच्ची 

ग्राम मक्कापुर में रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवारजनों के काम पर चले जाने के बाद बच्ची घर पर अकेली रहती थी। इसी अकेलापन के कारण कई  दिनों से गुमसुम और परेशान रहती थी। गुरूवार को रोज की तरह मॉं के साथ पिता और बहन काम पर चले गए। इसके बाद नाबालिग बच्ची ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी।

Related Articles

Back to top button