Breaking NewsFeatureछत्तीसगढ़राजनीती

CG ईडी के लपेटे में लखमा : पिता- पुत्र पहुंचे दफ्तर, बोले- मेरे पास नहीं है कोई संपत्ति

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। इस दौरान ईडी शराब घोटाले मामले में लखमा से पूछताछ की। वहीं पूछताछ में लखमा ने शराब घोटाले को लेकर कहा कि, मैं राजनीतिक परिवार से नहीं हूं, बहुत गरीब परिवार से हूं। मैंने जगदलपुर में 2009 में 2 एकड़ जमीन ली थी उसके अलावा मेरे पास कोई संपत्ति नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि, मैंने जब जमीन ली थी तब मैं पंच- सरपंच नहीं था।

पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने ईडी की पूछताछ के दौरान बताया कि, मैंने टोरा, महुआ, इमली का धंधा कर जमीन ली थी। मुझे 1998 में सुकमा से टिकट मिलने के बाद जीत मिली। आगे उन्होंने कहा कि, विधानसभा में मैंने गरीबों के लिए आवाज उठाई है। इसलिए सरकार अब मुझे परेशान कर रही है। जो भी न्यायपालिका बोलेगी मैं उसमें पूरा साथ दूंगा।

बेटे से भी ईडी ने की पूछताछ 

कवासी लखमा का बेटा कवासी हरीश भी ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। शराब घोटाला मामले में ईडी ने कवासी हरीश को भी तलब किया है। वहीं इस दौरान पूछताछ में कवासी हरीश ने कहा कि, मेरे पास से कुछ नहीं मिला, सभी को पता है छापा क्यों पड़ा है। मैं बाद में अपनी बात कहूंगा।

 

Related Articles

Back to top button