Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़राज्य
CG- डाक्टर पर चाकू से हमला : लहूलुहान हुआ डॉक्टर, अस्पताल में इलाज जारी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, जांच में जुटी पुलिस….

धमतरी। डाक्टर पर चाकू से हमला हुआ है। घायल डाक्टर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये पूरा मामला धमतरी जिले के बस स्टैंड का है। जानकारी के मुताबिक विवाद में बीच बचाव के लिए डाक्टर पहुंचे थे, इस दौरान उन पर चाकू से हमला कर दिया। घटना को लेकर सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है, वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक बस स्टैंड में चाकूबाजी की घटना हुई है। बीच बचाव करने पहुंचे डॉक्टर पर चाकू से बदमाओं ने हमला कर दिया। हमले में चिकित्सक घायल हो गये। इधर, घायल डाक्टर का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। देर रात बस स्टैंड में भोजनालय के समाने गाड़ी खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था। कोतवाली पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।