छत्तीसगढ़
CG : उपायुक्त राजेश्वरी पटेल ने निगम जोन 10 के लालपुर के विभिन्न मार्गो की सफाई देखी, कचरा उठाओ और स्वच्छता रखने दिए निर्देश

रायपुर/ नगर पालिक निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार निगम उपायुक्त राजेश्वरी पटेल ने स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत नगर निगम जोन -0 के तहत रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड नम्बर 55 के लालपुर क्षेत्र में विनायक हॉस्पिटल, जैनम विहार, कमल विहार ( कौशल्या विहार ), लालपुर तालाब के समीप सड़क मार्गो की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण जोन 10 जोन स्वास्थ्य अधिकारी भूषण ठाकुर की उपस्थिति में किया.उपायुक्त राजेश्वरी पटेल ने मार्गो की सफाई करवाकर कचरा उठवाकर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत स्वच्छता कायम करने के निर्देश जोन 10 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैँ.