Home
🔍
Search
Videos
Stories
क्राइमछत्तीसगढ़

CG : कारोबारी को दुष्कर्म के केस में फंसाया, फिर ब्लैकमेलिंग कर की 61 लाख की डिमांड

रायपुर : रायपुर के रहने वाले कारोबारी को दुष्कर्म के मामले में फंसाकर 61 लाख रुपए की डिमांड करने वाले युवती और उसके तीन अन्य सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं युवती ने आरोप लगाया था कि मैनपाट में वह बिजनेस मैन के साथ घूमने आई थी, इस दौरान रायपुर के कारोबारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. इसके बाद अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर दिया था.

मामले के अनुसार कपड़ा व्यापारी कुछ दिन पहले मैनपाट घूमने आया था. आरोप था कि इस दौरान उनके साथ एक युवती भी थी, जिसने आरोप लगाया था कि कारोबारी के द्वारा उसके साथ मैनपाट के एक रिसॉर्ट में दुष्कर्म किया गया है और उसने इसके खिलाफ अंबिकापुर के कोतवाली थाने में आवेदन दिया था जिस पर पुलिस ने दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया था लेकिन इस मामले में तब मोड़ आया जब जिस व्यापारी पर आरोप लगा था उसके जीजा ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दुष्कर्म के केस वापस लेने के लिए उनसे 61 लाख रूपये की डिमांड की जा रही है. वह पांच लाख रूपये दे चुका है इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर युवती और उसके तीन सहयोगियो को गिरफ्तार कर लिया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ने बताया कि जब व्यापारी से 61 लख रुपए की डिमांड की गई तब 21 लाख रुपए के टोकन मनी पर बात फाइनल हुआ इसके बाद पांच लाख उससे वसूल कर लिया गया था और बाकी पैसा अंबिकापुर कोर्ट के पास देने का व्यापारी ने भरोसा दिलाया था और साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को भी दे दी थी जब वह पांच लाख दे रहा था तभी कोर्ट के पास पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया अब इस पूरे मामले में पुलिस ने कुल 10 लाख रुपए सहित एक कार और स्कूटी के अलावा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

युवती समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

मामले में युवती के साथ पुलिस ने सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर निवासी संतोष विश्वकर्मा, मनेन्द्रगढ़ वार्ड नंबर चार निवासी कमलेश देवांगन, मनेन्द्रगढ़ महोर पारा निवासी घनश्याम विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी संतोष व्यापारी से रूपये लेने रायपुर चला गया था और उसने ही सबसे पहले पांच लाख लिया था.

Related Articles

Back to top button