Breaking Newsछत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग न्यूज : हॉस्टल में दुपट्टे से लटकी मिली छात्रा की लाश, पुलिस जुटी जांच में

महासमुंद। जिले के पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास मचेवा में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा ने कमरे के छत पर लगे हुक में दुपट्टा फंसाकर सुसाइड किया है. घटना से छात्रावास परिसर में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

image 2024 11 13T215143.563

छात्रावास की अधीक्षिका ने बताया कि मृतिका छात्रा का नाम चांदनी कोसरिया (19 वर्ष) है, जो बरभाटा पटेवा की रहने वाली थी. इसी वर्ष अगस्त से छात्रा यहां आई थी और शासकीय वल्लभाचार्य महाविद्यालय मचेवा में प्रथम वर्ष बीए की छात्रा थी. आज वो कालेज नहीं गई थी. दोपहर लगभग 2:45 बजे सूचना मिली कि चांदनी ने आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद अधीक्षिका तुरंत मौके पर पहुंचकर देखी और घटना की सूचना पुलिस को दी. अधीक्षिका ने बताया कि छात्रा गुमसुम रहती थी. 11 अक्टूबर को अभी घर से आई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है.

पुलिस ने बताया कि मृत छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने छात्रा के परिजन को सूचना देकर पंचनाम कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि छात्र ने आत्महत्या क्यों की.

Related Articles

Back to top button