Home
🔍
Search
Videos
Stories
Uncategorizedविदेश

कनाडा की विदेश मंत्री का सख्त बयान: कहा- भारत के डिप्लोमैट्स पर हमारी नजर, कोई भी धमकी बर्दाश्त नहीं होगी

Canada Foreign Minister Melanie Joly:कनाडा और भारत के बीच बढ़ते तनाव के बीच कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने एक सख्त बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कनाडा में बचे हुए भारतीय राजनयिक अब पूरी तरह से नजर में हैं। कनाडा में भारतीय राजनयिकों पर आरोप लगे हैं कि वे सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल थे। यह बयान तब आया जब कनाडा ने पहले ही भारत के उच्चायुक्त समेत 6 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था।

भारत की रूस से तुलना करते हुए कही ये बात
मेलानी जोली ने भारत की तुलना रूस से की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रूस ने यूरोप के कुछ देशों में धमकियां और हिंसा फैलाई थी, वैसा ही अब कनाडा में भारतीय राजनयिकों की ओर से किया जा रहा है। जोली ने साफ और सख्त लहजे में कहा कि कनाडा ऐसी किसी भी गतिविधि को अपनी जमीन पर बर्दाश्त नहीं करेगा।कनाडा अपने देश में किसी भी प्रकार की ट्रांसनेशनल दमनकारी गतिविधि बर्दाश्त नहीं करेगा। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल डिप्लाेमैट्स पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button