Breaking News: विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने एक आधिकारिक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। कोहली ने दो हफ्ते पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपने इस फैसले की जानकारी दे दी थी, जिसके बाद बोर्ड उन्हें फैसले से पीछे हटाने की कोशिश में जुट गया था। हालांकि, कोहली अपने निर्णय पर अडिग रहे और अब उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई ने कोहली से कई दौर की बातचीत की और उन्हें टीम के युवा और अनुभवहीन मध्यक्रम के मद्देनज़र अपनी भूमिका पर फिर से विचार करने को कहा गया। लेकिन कोहली ने साफ कर दिया कि वह अब टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने का निर्णय ले चुके हैं और उसमें कोई बदलाव नहीं होगा।
ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली के खराब प्रदर्शन के बाद उनके टेस्ट करियर पर सवाल उठने लगे थे। हालांकि, कई विशेषज्ञों का मानना था कि इंग्लैंड का आगामी दौरा कोहली के लिए एक नई चुनौती और वापसी का मौका हो सकता था। टेस्ट क्रिकेट को अपना पसंदीदा फॉर्मेट बताने वाले कोहली के अचानक फैसले से उनके प्रशंसक और क्रिकेट जगत हैरान हैं।
गौरतलब है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं। इसके साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर भी टीम चयन में संदेह जताया जा रहा है।
भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरे के लिए चयन 22 या 23 मई को संभावित है, और उसी समय नए टेस्ट कप्तान की भी घोषणा की जाएगी। कोहली के संन्यास की स्थिति पर अंतिम निर्णय भी इसी चयन बैठक से पहले स्पष्ट हो जाएगा। लेकिन फिलहाल इतना तय है कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट ने अपने सबसे सफल और करिश्माई खिलाड़ियों में से एक को विदाई दे दी है।