Breaking News
Breaking News: एयर कंडीश्नर फटने से लगी आग, महिला समेत दो की मौके पर मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर सेक्टर वन स्थित ऑटोमेशन आर्ट ऑफिस में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह आग एयर कंडीशनर फटने के कारण लगी।
पुलिस अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। मृतकों में एक महिला और ऑटोमेशन आर्ट के संचालक आरिफ मसूद खान शामिल हैं। दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।