Breaking NewsFeatureकरियरछत्तीसगढ़राज्य

Breaking News: राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारी बने आईएएस…! तीन अफसरों का अटका मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों को आईएएस प्रमोशन मिला गया है। दिल्ली में हुई डीपीसी की बैठक में नामों की सूची में मुहर लग गई है।

आईएएस अवार्ड के लिस्ट में वीरेंद्र बहादुर पंच भाई, संतोष देवांगन, हीना नेताम, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय अग्रवाल, रीता श्रीवास्तव, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तुनजा सलाम और सौमिल चौबे के संभवित नाम शामिल हैं। वहीं, अधिकारिक सूची सुबह तक जारी होने की संभावना है। राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के प्रमोशन के लिए दिल्‍ली में हुई डीपीसी की बैठक में इस पर फैसला लिया गया है। बैठक में छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन और आईएएस रेणु पिल्‍ले शामिल हुईं।

अवार्ड लिस्ट में शामिल होने की दौड़ में तीन अफसरों के नाम पर संशय बना हुआ है। इनमें कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद सौम्या चौरसिया और पीएससी घोटाले मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक आरती वासनिक के प्रमोशन पर मामला अटका हुआ है। वहीं, तीसरे अफसर के रूप में तीर्थराज अग्रवाल का नाम है। वहीं उनके खिलाफ चल रही जांच खत्म हो चुकी है और राज्य शासन ने उन्हें क्लीन चीट दे दिया है। केवल एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है और निर्णय के बाद उन्हें भी प्रमोशन मिलने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button