
धरसींवा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन एवं सेवा दिवस के अवसर पर धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत खरोरा में ‘सेवा पखवाड़ा अभियान’ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विधायक श्री अनुज शर्मा ने सहभागिता की।
विधायक कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री जी का संदेश सुना गया और रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान तथा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 अंगीकार 2025 जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। रक्तदान शिविर में 75 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया, वहीं 54 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृहप्रवेश कराया गया।
इस दौरान खरोरा की शासकीय नवीन प्राथमिक शाला में 9.8 लाख रुपये की लागत से अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय निर्माण तथा वार्ड क्रमांक 06 के मुक्तिधाम में 5 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य का भूमिपूजन भी किया गया।
विधायक अनुज शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। उन्होंने स्वच्छता, गरीबों को पक्के आवास और समाजसेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, महिला मोर्चा, जनप्रतिनिधि, नगरवासी व वरिष्ठजन उपस्थित रहे।