राजनीती
छाया पार्षद डॉ. विजय देवांगन द्वारा 5 अक्टूबर को रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15 के छाया पार्षद डॉ. विजय देवांगन द्वारा आगामी रविवार 5 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर मां जानकी इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक क्लीनिक, स्टाइल टेलर्स, ओशो भवन रोड, गुढ़ियारी रायपुर में आयोजित होगा। इस अवसर पर आमजन से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है। साथ ही शिविर में रक्तदान करने वाले सभी व्यक्तियों को प्रमाणपत्र एवं विशेष उपहार भी प्रदान किए जाएंगे।